कालसर्प दोष पूजा सामग्री : काल सर्प पूजा में उपयोग होनी वाली सामग्रियों के बारें में चर्चा करने से पहले हम ये जान लेते है है कि आखिर काल सर्प दोष पूजा क्यों की जाती है और उससे भी पहले यह जानना भी रुचिकर होगा कि काल सर्प दोष क्या होता है ? काल सर्प दोष किसी जातक की कुंडली में तब उत्पन्न होता है जब कुंडली में सारे ग्रह राहु और केतु के बीच में ग्रसित होते है | इस दोष के कारण जातक को अपने जीवन बहुत से कष्ट उठाने पद सकते है | ये कष्ट विविध प्रकार के हो सकते है जैसे की संतान सुख से वंचित रहना, विवाह में देरी, आर्थिक हानि, पदोनत्ति में बाधा | यदि काल सर्प दोष की जानकारी जातक को समय पर प्राप्त हो जाए तो जातक उसका समुचित समाधान समय रहते कर सकता है | यदि इस दोष को नज़रअंदाज़ किया जाए तो जातक का जीवन कष्टपूर्ण बना रहता है और जैसा की विदित है यह दोष जातक को ४७ वर्ष या जीवन प्रयन्त कष्ट दे सकता है |
