कालसर्प पूजा कैसे करे : कालसर्प दोष किसी भी जातक की कुंडली पर उपस्थित होने पर जातक के जीवन में कई कष्टों को लेकर आता है | यह कष्ट जातक के आर्थिक, शारीरिक, मानसिक व वैवाहिक जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव डालते है | जातक कई प्रयास के बाद भी किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त नहीं कर सकता | इसके बारें में विस्तार से जानने हेतु आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हों | आइए अब हम बात करते हैं काल सर्प योग पूजा की और जानते है कि यह पूजा कैसे की जाती है। जैसा की हम पहले भी यह बता चुके हैं कि कालसर्प योग की पूजा यदि त्र्यंबकेश्वर मंदिर में की जाए तो वह सर्वोत्तम है| काल सर्प पूजन कुछ विशेष तिथियों में किया जाता है। इसके लिए आप त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पंडित या विशेषज्ञों से संपर्क कर सकते हैं। पंडित द्वारा आपको एक विशेष तिथि जो कि आपकी राशि के अनुरूप होगी वह दी जाती है। मुख्य रूप से निम्नलिखित सामग्रियां कालसर्प योग दोष पूजन में प्रयुक्त होती हैं। फिर भी एक बार आप अपने पंडित या विशेषज्ञ से इस विषय में परामर्श अवश्य कर लें क्योंकि यह सामग्री पंडित या विशेषज्ञ के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती हैं। आप अपनी कुंडली पंडित अंकित जी के साथ साझा कर कालसर्प पूजा कैसे करे सम्बंधित सारी जानकारी निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं |
